हईटेंशन लाइन का करंट लगने से युवक की मौत, दो झुलसे
शादी पैलेस में सजावट कार्य करते समय हुआ हादसा
अस्पताल में भर्ती घायल


फिरोजाबाद, 31 जनवरी (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत एक पैलेस में शुक्रवार को टेंट लगाते समय हाईटेंशन लाइन का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गये। जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जनपद बिजनौर के थाना शेरकोट के बजीरपुर जागीर निवासी शोनू (35) पुत्र रामप्रसाद, विपिन, मनोज पुत्र जगदीश, ललित पुत्र कुंवर सिंह, अभिशेक पुत्र रोहतास के साथ ठेकेदारी पर थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के माधौगंज स्थित एक पैलेस में शादी समारोह के लिए सजावट करने के कार्य के लिए दो दिन पूर्व आये थे। शुक्रवार को वह गेस्ट हाउस के बाहर गेट लगाने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान सोनू का हाथ ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन के तार में छू गया। उसी दौरान जोर का धमाका हुआ और सोनू हाईटेंशन तार पर चिपक गया। वहीं नीचे खड़े दो लोग भी करंट की चपेट में आ गये और करंट लगने से कुछ दूर जाकर गिर पड़े। जिससे वह घायल हो गए। घटना के बाद वहां लोगो की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई और हाईटेंशन तार में चिपके सोनू को उतारा। पुलिस तीनों को अस्पताल ले गई। जहा डाक्टर ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। वहीं विपिन और मनोज को गंभीर होने के चलते फिरोजाबाद अस्पताल रेफर कर दिया।अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया ने बताया कि माधौगंज स्थित पैलेस में टेंट लगाते समय एक युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट आ गया था। जिसकी मृत्यु हो चुकी है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़