चबूतरे के विवाद में चली गई एक साल के मासूम की जान
जालौन, 31 जनवरी (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिनौरा में एक चबूतरे को लेकर हुए पारिवारिक विवाद ने शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। परशुराम बरार और उनके ताऊ भूप सिंह के बीच पिछले एक महीने से चल रहे विवाद में एक साल की मासूम नंदनी की जा
नवजात


जालौन, 31 जनवरी (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिनौरा में एक चबूतरे को लेकर हुए पारिवारिक विवाद ने शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। परशुराम बरार और उनके ताऊ भूप सिंह के बीच पिछले एक महीने से चल रहे विवाद में एक साल की मासूम नंदनी की जान चली गई।

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना उस समय हुई, जब चबूतरे को लेकर दोनों पक्षों में फिर से कहासुनी शुरू हो गई। विवाद को सुलझाने के लिए परशुराम की पत्नी विनीता अपनी एक साल की बेटी नंदनी को गोद में लेकर बीच-बचाव करने पहुंची। इसी दौरान भूप सिंह ने गुस्से में आकर विनीता को धक्का दे दिया, जिससे उसकी गोद से बच्ची जमीन पर गिर गई। बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर चोटों के कारण परिजन तुरंत बच्ची को अस्पताल ले गए। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उल्लेखनीय है कि इस विवाद की शिकायत परशुराम पहले ही पुलिस से कर चुके थे, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा