ऑपरेशन साइबर शील्ड: सीईआईआर पोर्टल के जरिए 39 गुमशुदा मोबाइलों को किया ट्रेस
जयपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस ने इलाके में मोबाइल गुमशुदगी के गुम हुए मोबाइलों में से 39 मोबाइलों को सीईआईआर पोर्टल के जरिए ट्रेस करते हुए बरामद कर उनके असली मालिकों को थाने परिसर पर बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस उपायुक्त जयपुर
ऑपरेशन साइबर शील्ड: सीईआईआर पोर्टल के जरिए 39 गुमशुदा मोबाइलों को किया ट्रेस


जयपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस ने इलाके में मोबाइल गुमशुदगी के गुम हुए मोबाइलों में से 39 मोबाइलों को सीईआईआर पोर्टल के जरिए ट्रेस करते हुए बरामद कर उनके असली मालिकों को थाने परिसर पर बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के थानों में आमजन के मोबाइल गुमशुदगी के प्रकरणों में ’’अपना मोबाइल अपने हाथ जयपुर कमिश्नरेट के साथ’’कार्य योजना बनाकर उनकी ट्रेसिंग कर मोबाइल धारकों को सुपुर्द करने के लिए पुलिस टीम को विशेष टास्क दिया गया। इस पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस टीम ने पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे साइबर शील्ड अभियान के तहत सीईआईआर पोर्टल के जरिए 39 गुमशुदा मोबाइलों 39 को ट्रेस बरामद किया गया । साथ ही बरामद मोबाइल को परिसर में असल मोबाइल धारकों को आमंत्रित कर मोबाइल वापस लौटाए गए। वहीं बरामद किये गये मोबाइलों में अधिकतर महंगे और स्मार्टफोन है। जब्त किए गए मोबाइल की बाजार कीमत साढ़े चार लाख रुपये से ज्यादा है। वहीं क्षेत्र के जिन व्यक्तियों को अपने खोये हुए मोबाइल वापस मिले है उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली। आमजन द्वारा पुलिस के इस कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश