Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 24 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि संविधान गौरव अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश के सभी 171 मंडलों में संविधान के महत्व पर विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। इन गोष्ठियों में डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को स्मरण किया जा रहा है।
डॉ. बिंदल ने बताया कि संविधान गौरव अभियान के तहत प्रदेश के 17 संगठनात्मक जिलों में 25 जनवरी तक सभी जिला मुख्यालयों पर गोष्ठियों का आयोजन पूरा कर लिया जाएगा। इस कड़ी में आज सिरमौर जिले का कार्यक्रम राजगढ़ में संपन्न हुआ।
डॉ. बिंदल ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड की शक्तियों में किए गए बदलाव संविधान का अपमान और पार्टी के स्वार्थ के लिए उठाया गया कदम है। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन वोटों के लालच में संविधान का चीरहरण है।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में किए गए संविधान संशोधन राष्ट्रहित, देशहित और समाजहित को ध्यान में रखकर किए गए हैं। ये संशोधन किसी व्यक्ति या पार्टी के हित में नहीं, बल्कि देश के व्यापक विकास के लिए उठाए गए कदम हैं।
डॉ. बिंदल ने कहा कि संविधान गौरव अभियान न केवल अंबेडकर जी के योगदान को सम्मानित करता है, बल्कि देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत करने का माध्यम भी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर