Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 24 जनवरी (हि.स.)। नवाबगंज थाना क्षेत्र के मैनावती मार्ग पर शुक्रवार सुबह बच्चों को लेकर जा रही जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की बस अचानक नियंत्रित होकर पलट गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना में घायल बच्चों और अध्यापिका को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब जीडी गोयनका स्कूल की बस सात बच्चों और एक अध्यापिका को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी मैनावती मार्ग पर रास्ते के बीचों बीच एक वृद्ध आ गई। उसे बचाने के चलते बस चालक घबरा गया और उसने बस को एक तरफ मोड़ दिया, जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घटना के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल बच्चों में केवल एक बच्चे के हाथ में फ़्रैक्चर हुआ है। बाकी मामूली उपचार के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया है। बस चालक ने बताया कि बस को तेजी से एक तरफ करने के दौरान कमानी टूट जाने के चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद खराब सड़क को लेकर इलाकाई लोगों ने भी नाराजगी जाहिर की है उनके मुताबिक रास्ते मे गड्ढे होने की वजह से इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त मध्य दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि इस हादसे में बस में सवार सात बच्चों और एक अध्यापिका को मामूली रूप से चोटें आई थी। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर मामूली उपचार के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap