Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
—पुलिस लाइन में टोलियों का निरीक्षण कर कराया गया परेड का ग्रैंड रिहर्सल
वाराणसी,24 जनवरी (हि.स.)। जिले में इस बार गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में शानदार परेड होगी। पिछले कई दिनों से परेड की तैयारियां चल रही थी। शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अन्तिम पूर्वाभ्यास (ग्रैंड रिहर्सल) को परखा।
पुलिस कमिश्नर की मौजूदगी में परेड में शामिल टोलियों को पूर्वाभ्यास कराया गया। पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व एसीपी लाइन डॉ0 ईशान सोनी करेंगे। परेड में सीआरपीएफ, पीएसी, महिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड व एनसीसी की 12 टोलियां शामिल होगी। इसमें पीएसी - 02, सीआरपीएफ - 01, होमगार्ड - 02, एनसीसी - 02, महिला पुलिस - 01, ट्रैफिक पुलिस - 01, सिविल पुलिस - 03 टोलियां है। इसके अतिरिक्त मोटरसाइकिल, फायर, रेडियो, डॉग स्क्वॉड, घुड़सवार पुलिस, पी.आर.वी. के दस्ते भी परेड में शामिल होंगे। परेड के बाद स्कूली बच्चे रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति करेंगे। रिहर्सल परेड के दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ के एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ एस0 चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त लाइन हृदेश कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त लाइन श्रुति श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन ईशान सोनी भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी