Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दाे लाख में हुई केस रफा-दफा करने की डील
पलवल, 24 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भावन पुर थाने में तैनात एसआई लक्ष्मण सिंह को हरियाणा के हथीन क्षेत्र से दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
मिली जानकारी के अनुसार हथीन के जावेद हुसैन ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि एसआई लक्ष्मण सिंह उनके और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज अपहरण के एक मामले को रफा-दफा करने के लिए दो लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने एक जाल बिछाया। टीम के निर्देश पर शिकायतकर्ता जावेद हुसैन ने एसआई से संपर्क किया। रिश्वत की राशि का लेन-देन हथीन के उटावड़ रोड पर होना तय हुआ। जैसे ही एसआई ने रिश्वत की राशि ली, विजिलेंस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एसआई को फरीदाबाद ले जाया गया, जहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग