Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोरबा, 24 जनवरी (हि.स.)। निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने अधिकारी -कर्मचारियों को सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई।
निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में अधिकारी कर्मचारियों ने शपथ लेते हुए कहा कि, हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस अवसर पर अपर आयुक्त विनय मिश्रा, कार्यपालन अभियंता ए.के.शर्मा, उपायुक्त द्वय बी.पी.त्रिवेदी एवं पवन वर्मा, लेखाधिकारी अशोक देशमुख, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी