Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुप्तकाशी, 24 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हंस फाउण्डेशन ने डाॅ जैक्स वीन नेशनल स्कूल में किशोरियों, बालिकाओं व महिलाओं में जागरूकता के लिए किशोरी अवस्था व मासिक धर्मचक्र पर कार्यशाला आयाेजित की। कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक लखपत सिंह ने किया।उन्हाेंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं आवश्यक हैं।
हंस फाउण्डेशन की समन्वयक भारती राय ने छात्राओं, किशोरियों और महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने व प्रतिमाह होने वाले मासिक धर्म के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। कहा कि सिर्फ सेनेटरी पैडस् को ही प्रयोग में लाना चाहिए अन्य किसी कपड़े आदि के प्रयोग से कई तरह की बीमारियों के होने का खतरा बना रहता है। उन्होेंने कहा कि मासिक धर्म के नियमित न रहने पर खून की जांच कर लेनी चाहिए।
विषेशज्ञ मालती ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर चिकित्सकों से खुलकर बतानी चाहिए ताकि उचित राय मिल सके। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका ज्योति असवाल, कार्यक्रम प्रभारी कविता दुमागा व अभिभावक राजेश्वरी गोस्वामी समेत अन्य ने छात्राओं और उपस्थित महिलाओें को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को सेनेटरी पैड, साबुन आदि सामग्री भी वितरित की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन