Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-स्टेशन महोत्सव मनाकर गौरवमय इतिहास को किया याद
अजमेर, 24 जनवरी(हि.स)। अजमेर स्टेशन पर शुक्रवार को स्टेशन महोत्सव मनाकर उसके गौरवमय इतिहास को याद किया गया । मण्डल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने कहा कि आधुनिकता व विकास के इस दौर में विरासत को सजोए रखते हुए अजमेर स्टेशन पर लगातार यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है । अजमेर मंडल उत्तर पश्चिम रेलवे का महत्वपूर्ण मंडल है जिसमें अजमेर स्टेशन सबसे प्रमुख स्टेशन है।
गौरवशाली अतीत और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली राजपूताना-मालवा रेलवे का निर्माण सन् 1870 में शुरू किया गया था। दिल्ली-रेवाड़ी लाइन का निर्माण सन् 1872 में और रेवाडी-अजमेर (मदार-अजमेर) का निर्माण सन् 1875 में और अजमेर-अहमदाबाद लाइन का निर्माण 1881 में हुआ। वर्तमान स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण वर्ष 1900 में किया गया था ।
अजमेर मंडल सन् 1956 में मुख्य रूप से मीटर गेज प्रणाली पर अस्तित्व में आया। मदार से अजमेर तक मीटर गेज का ब्रॉड गेज में रूपांतरण सन् 1995 में पूरा हुआ। यात्री सेवा के 125 गौरवशाली वर्षों में अजमेर स्टेशन मीटर गेज के भाप के इंजन से लेकर ब्रॉड गेज की वंदेभारत के इलेक्ट्रिक इंजन तक के दौर का गवाह रहा है ।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी के अनुसार विधायक अजमेर (दक्षिण) अनीता भदेल के मुख्य आतिथ्य में मण्डल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा व स्वतंत्रता सेनानी शोभाराम गेहरवाल, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) अनूप शर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। अजमेर स्टेशन से संबंधित सवालों की एक क्विज़ का भी आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। अजमेर स्टेशन भवन की समाकृति का केक भी इस अवसर पर काटा गया और आजादी के प्रतीक गुब्बारे भी उड़ाये गए तथा सुंदर रंगोली भी सजाई गई। महोत्सव के दौरान अजमेर स्टेशन के प्राचीन फोटो व इतिहास की जानकारी सहित स्टेशन से जुड़े कई रोचक फोटो व तथ्यों का प्रदर्शन किया गया। अगली कड़ी में आबू रोड स्टेशन पर 30 जनवरी 2025 को स्टेशन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष