Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 24 जनवरी (हि.स.)।आमेर थाना इलाके में शुक्रवार दोपहर एक युवक ने आमेर मावठे में कूद कर आत्महत्या की कोशिश करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस और सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर युवक को पानी से बाहर निकाल जान बचाई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आत्महत्या की कोशिश करने वाला युवक ने नीट क्लियर नहीं होने से अवसाद आ गया और फिर उसने आमेर मावठे में छलांग लगा दी।
थानाधिकारी अंतिम शर्मा ने बताया कि आमेर के नाटाटा के रहने वाले युवक (22) ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। जो शुक्रवार दोपहर आमेर मावठा पहुंचा कुछ देर इधर-उधर देखने के बाद मावठे में छलांग लगा दी। युवक डूबते देख आसपास के लोगों के शोर मचाने पर मावठा के पास तैनात सिविल डिफेंस टीम ने तुरंत एक्शन लिया। मावठे में उतर रेस्क्यू कर तुरंत पानी में डूबते युवक को रस्सी की मदद से युवक को पकड़ पानी से बाहर निकाला। पुलिस भी सूचना पर तुरंत आमेर मावठा पहुंची। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि वह पिछले काफी समय से नीट एग्जाम की तैयारी कर रहा है। नीट क्लियर नहीं होने के चलते पिछले काफी दिनों से अवसाद में चल रहा था। वह आर्मी में जाना चाहता है, लेकिन उसके परिजन डॉक्टर बनाने के पीछे लगे है। अवसाद में आकर आमेर मावठा में कूदकर जान देने पहुंच गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश