उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के तकनीकी अधिकारी व पर्यवेक्षक बने डाॅ. अजय पाठक
उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव व मंडलीय ओलंपिक सचिव के पद पर नियुक्त हैं पाठक
उप्र ओलंपिक संघ संयुक्त सचिव डॉ. अजय पाठक


मुरादाबाद, 24 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव व मंडलीय ओलंपिक सचिव मुरादाबाद निवासी डॉ. अजय पाठक उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के तकनीकी अधिकारी व पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।

क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने बताया कि 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा। इसमें डॉ. अजय पाठक को तकनीकी अधिकारी व पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है। डॉ. अजय मुरादाबाद मंडल के प्रथम व्यक्ति हैं जिन्हें नेशनल गेम्स में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ ने लगातार दूसरी बार तकनीकी अधिकारी/पर्यवेक्षक बनाया है।

इस उपलब्धि के मिलने के बाद डॉ. अजय पाठक ने बताया कि हमारा ध्यान इस बात पर होगा कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। उत्तर प्रदेश की टीम ज्यादा ज्यादा मैडल जीते और अंक तालिका में में टॉप पर रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल