Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। श्रम और रोजगार मंत्रालय के सचिव सुमिता डावरा ने भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकारों (बीओसीडब्ल्यू) ‘निगरानी समिति की 16वीं हाइब्रिड बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत सभी सन्निमार्ण कर्मकारों की 100 फीसदी कवरेज का आग्रह किया गया।
श्रम और रोजगार मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को जारी की गई जानकारी के मुताबिक बैठक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) और प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (पीएमएसवाईएम) जैसी केंद्रीय योजनाओं के तहत पंजीकृत बीओसीडब्ल्यू श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा कवरेज का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
श्रम सचिव सुमिता डावरा की अध्यक्षता में आयोजित इस हाइब्रिड बैठक में श्रम कल्याण महानिदेशक, मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम आयुक्त, बीओसीडब्ल्यू कल्याण बोर्ड के सचिव, केंद्रीय कल्याण आयुक्त और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और वित्तीय सेवा विभाग के प्रतिनिधियों सहित 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
मंत्रालय ने बताया कि इस बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से इस उद्देश्य के लिए उपलब्ध उपकर निधि का उपयोग करने का आग्रह किया गया। गौरतलब है कि देशभर में लगभग 57.3 मिलियन श्रमिक 30 सितंबर, 2024 तक बीओसीडब्ल्यू कल्याण बोर्डों के साथ पंजीकृत थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर