Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- डकैती, गैंगस्टर व हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं आरोपित हरिद्वार, 09 दिसंबर (हि.स.)। झबरेड़ा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो आरोपितों को पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित पूर्व में डकैती, गैंगस्टर और हत्या के मामलों में जेल जा चुके हैं। दरअसल, झबरेड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति झबरेड़ा क्षेत्र में घूम रहे हैं। पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया और शशांक निवासी ग्राम रूहालकी दयालपुर और शुभम निवासी ग्राम खानपुर भगवानपुर को रोका। तलाशी लेने पर आरोपितों के पास से एक-एक देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये आरोपित किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण वे अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके। शशांक उर्फ झौझा पर जनपद के विभिन्न थानों में डकैती, गैंगस्टर और हत्या के छह मामले दर्ज हैं। जबकि शुभम के खिलाफ उत्तर प्रदेश के थाना गागल हेड़ी जनपद सहारनपुर में एक आपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला