Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बॉलीवुड के बिग बी की लोकप्रियता आज भी बरकरार है। उन्हें बॉलीवुड हीरो के साथ-साथ एंग्री यंग मैन के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे ही अमिताभ बच्चन 'पुष्पा 2' स्टार अल्लू अर्जुन की सराहना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया।
अमिताभ बच्चन ने अल्लू अर्जुन का प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो शेयर किया। उस वीडियो में अल्लू अर्जुन बड़े दिल से अमिताभ की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। एक इवेंट में अल्लू से पूछा गया कि कौन सा बॉलीवुड एक्टर आपको सबसे ज्यादा प्रेरित करता है? इस पर उन्होंने कहा था, अमिताभ मुझे सबसे ज्यादा प्रेरित करते हैं। मैं बचपन से उनकी फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं। उनका मुझ पर गहरा प्रभाव है। मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। इस उम्र में वह जिस तरह से अभिनय कर रहे हैं वह वाकई अद्भुत है।
अल्लू अर्जुन से तारीफ सुनने के बाद अमिताभ ने उन्हें धन्यवाद दिया। अल्लू अर्जुन की तारीफ करते हुए अमिताभ ने लिखा, 'अल्लू अर्जुन जी... आपके दयालु शब्दों से अभिभूत हूं... आपने मुझे मेरी योग्यता से कहीं अधिक दिया है... हम सभी आपके काम और प्रतिभा के बड़े प्रशंसक हैं... आप हम सभी को प्रेरित करते हैं।' ------------------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे