Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 06 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वडाला विधानसभा क्षेत्र से लगातार 9वीं बार चुने गए विधायक कालीदास कोलंबकर ने शुक्रवार को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली। उन्हें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने विधानसभा के अस्थाई अध्यक्ष के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, विधानपरिषद की उपसभापति नील गोरहे उपस्थित थीं।
कालीदास कोलंबकर विधानसभा के 7, 8 और 9 दिसंबर को तीन दिवसीय विशेष सत्र के दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इसके साथ ही यह सभी विधायक विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। विधानसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद कालीदास कोलंबकर की जिम्मेदारी खत्म हो जाएगी।
कालिदास कोलंबकर ने इस साल मुंबई की वडाला सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत कर लगातार 9 बार विधायक बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 1990 से 2004 तक उन्होंने शिवसेना से विधानसभा चुनाव लड़ा और चुनाव जीता था। महाराष्ट्र में जब नारायण राणे मुख्यमंत्री बने थे, उस समय कालीदास कोलंबकर को राज्यमंत्री बनने का मौका मिला था। इसके बाद 2005 में पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के साथ कोलंबकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे। कालीदास कोलंबकर ने 2014 में कांग्रेस पार्टी छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गए। कालीदास कोलंबकर 1990 से 2024 तक लगातार नौ बार एक ही विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव