Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 06 दिसंबर (हि.स.)। रोड़ी बेलवाला चौकी क्षेत्र में शुक्रवार को एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर नगर कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, किन्तु शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रोड़ी बेलवाला चौकी क्षेत्र में एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव के आसपास चूड़ियां, कुछ सामान व कीटनाशक दवा भी मिली। महिला के मुंह से झाग निकल रहा था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला ने कीटनाशक खाकर जान दी है।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पृथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव के पास में मिर्गी की दवा मिली है। इससे लगता है कि महिला बीमारी से भी पीड़ित रही होगी। महिला की उम्र करीब 25-28 वर्ष प्रतीत हो रही है। शव की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला