पटीदार के लोगों ने ट्रक ड्राइवर पर ईंट से किया हमला, मौत
देवरिया, 6 दिसंबर (हि.स.)। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर पर पटीदार ने ईंट से से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जाँच शुरू कर दिया।
फोटो


देवरिया, 6 दिसंबर (हि.स.)। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर पर पटीदार ने ईंट से से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जाँच शुरू कर दिया।

रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के हरपुर के रहने वाले हरिद्वार निषाद ( 40 ) पुत्र नर्सिंग जो अहमदाबाद में ट्रक चलाते हैं, जो 4 वर्ष बाद अपने घर पहुंचे थे। पटीदार ने ईंट से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जाँच शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि ईंट से हमला करने वाले लोगों काे पुलिस थाने ले आई और पूछताछ कर रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक