लिस्टिंग के जरिये 3 कंपनियों की स्टॉक मार्केट में दस्तक, सेनोरेस फार्मा ने निवेशकों को कराया जबरदस्त मुनाफा
नई दिल्ली, 30 दिसंबर (हि.स.)। तीन कंपनियों ने आज अपने शेयर की लिस्टिंग से घरेलू शेयर बाजार में दस्तक दी। इन तीन कंपनियों में से दो के शेयर बढ़त के साथ कारोबार करने के बाद बंद हुए, जबकि एक कंपनी के निवेशकों को पहले दिन ही करीब 10 प्रतिशत का नुकसान हो
लिस्टिंग के जरिये 3 कंपनियों की स्टॉक मार्केट में दस्तक


नई दिल्ली, 30 दिसंबर (हि.स.)। तीन कंपनियों ने आज अपने शेयर की लिस्टिंग से घरेलू शेयर बाजार में दस्तक दी। इन तीन कंपनियों में से दो के शेयर बढ़त के साथ कारोबार करने के बाद बंद हुए, जबकि एक कंपनी के निवेशकों को पहले दिन ही करीब 10 प्रतिशत का नुकसान हो गया।

दवा बनाने वाली कंपनी सेनोरेस फार्मा के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में जोरदार एंट्री हुई। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 391 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर इसके शेयर 593.70 रुपये के भाव पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इसके शेयर 600 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। इस तरह आईपीओ निवेशकों को करीब 53 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन मिल गया। हालांकि लिस्टिंग के बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण इस शेयर ने 538.85 रुपये के स्तर तक गोता लगा दिया। बाद में खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर ये शेयर निचले स्तर से करीब 23 रुपये की रिकवरी करके 562 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

सेनोरेस फार्मा का 582.11 करोड़ रुपये का आईपीओ 20 से 24 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जोरदार रिस्पॉन्स मिला था, जिससे ये ओवरऑल 97.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 97.84 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 100.35 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 93.16 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके साथ ही 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 21 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए बेचे गए हैं।

आज ही होटल और रिसॉर्ट बनाने वाली कंपनी वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के शेयरों ने 11 प्रतिशत प्रीमियम के साथ स्टॉक मार्केट में एंट्री की। आईपीओ के तहत कंपनी ने 643 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए थे। आज बीएसई पर कंपनी के शेयर 718.15 रुपये के भाव पर और एनएसई पर 716 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। दिन के कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से कंपनी के शेयर उछल कर 749 रुपये के स्तर तक पहुंचे, वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर 702 रुपये के स्तर तक लुढ़क भी गए। दिनभर के कारोबार के बाद वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के शेयर 704.35 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इस तरह आईपीओ निवेशकों को पहले दिन 9.54 प्रतिशत का मुनाफा हो गया।

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी का 1,600 करोड़ रुपये का आईपीओ 20 से 24 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से औसत रिस्पॉन्स मिला था, जिससे ये ओवरऑल 10.33 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 9.58 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन में 14.6 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 6.19 गुना और कर्मचारियों के लिए रिजर्व पोर्शन 10.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 2,48,83,358 नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने पुराने कर्ज को चुकाने, अपनी सब्सिडियरी कंपनियों का ब्याज भरने तथा आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी।

स्टॉक मार्केट में आज से कारोबार शुरू करने वाली तीसरी कंपनी कैरारो इंडिया लिमिटेड है, जिसने पहले दिन ही अपने आईपीओ निवेशकों को घाटे का सामना कर दिया। कंपनी ने आईपीओ के तहत 704 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए थे, लेकिन आज इन शेरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से भी नीचे हुई। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 6.35 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 660 रुपये के भाव पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 7.53 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 651 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद बिकवाली के दबाव में ये शेयर टूट कर 631 रुपये के स्तर तक आ गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद कैरारो इंडिया के शेयर 636.20 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इस तरह कंपनी के आईपीओ निवेशकों को पहले दिन ही 9.63 प्रतिशत के नुकसान का सामना करना पड़ा।

कैरारो इंडिया का 1,250 करोड़ रुपये का आईपीओ 20 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 668 से 704 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था। आईपीओ के तहत कंपनी ने नए शेयर जारी नहीं किए हैं, बल्कि ये आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत लाया गया था।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक