देहरादून : मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश का बदमाश घायल, अस्पताल में भर्ती
- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में करता था गो-तस्करी व गोकशी देहरादून, 29 दिसंबर (हि.स.)। रायवाला-लालतप्पड़ क्षेत्र में रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को तुरंत उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय डोईवाला ले
निरीक्षण करते एसएसपी अजय सिंह।


- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में करता था गो-तस्करी व गोकशी देहरादून, 29 दिसंबर (हि.स.)। रायवाला-लालतप्पड़ क्षेत्र में रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को तुरंत उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय डोईवाला ले जाया गया। घटना के बाद एसएसपी देहरादून समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। दरअसल, रायवाला-लालतप्पड़ क्षेत्र में सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने न केवल रुकने से इनकार किया बल्कि पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई और वह घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान शहनवाज उर्फ सोनी पुत्र मुनव्वर निवासी मोहल्ला कुरेशियांन थाना गंगोह जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। बदमाश पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर एक्ट, गोकशी और गो-तस्करी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। देहरादून के रायपुर, पटेलनगर और क्लेमेंट टाउन थानों में भी पशु क्रूरता और गोकशी के अभियोग दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पास से एक हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, 315 बोर का देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद हुए। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह समेत एसपी देहात और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर अधिकारियों से जानकारी ली और घायल बदमाश के उपचार के लिए अस्पताल में जाकर स्थिति की समीक्षा की।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण