Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के निधन पर उनके सम्मान में राजस्थान कांग्रेस ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किए हैं। आदेश में कांग्रेस स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के साथ अन्य सभी कार्यक्रमों के स्थगन की सूचना दी गई है।
आदेश में कहा गया है कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के सम्मान में आगामी सात दिन तक सभी विरोध प्रदर्शन, सार्वजनिक समारोह व कार्यक्रमों का आयोजन स्थगित रहेगा। शोक की अवधि में पार्टी का झंडा आधा झुका रहेगा। पार्टी के कार्यक्रम 3 जनवरी से प्रारंभ होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित