Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-अपने आप को अफसर नहीं जनता का सेवक समझें अधिकारीः डा. कृष्ण कुमार
रेवाड़ी, 25 दिसंबर (हि.स.)। रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पारदर्शी व दूरगामी सोच के चलते हरियाणा सरकार ने सिस्टम को पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त व हाईटेक बनाते हुए आईटी के माध्यम से प्रदेशवासियों को पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन देकर सुखद अहसास कराया है। वे बुधवार को शहर के बाल भवन में जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अंत्योदय व सबका साथ.सबका विकास की भावना के अनुरूप विकास कार्य किए जा रहे हैं और योजनाएं बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुशासन की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। सरकार ने आईटी व डिजिटल माध्यम से सेवाओं का सरलीकरण किया है, जिससे अंत्योदय की भावना को बल मिला है।
बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सबका-साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र से प्रेरित होकर आम जन के हित के लिए कार्य कर रही है जिसके माध्यम से गरीबों, युवाओं, किसानों, महिलाओं और वंचित वर्ग के नागरिकों की मदद का भरसक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी अपने आप को अफसरशाही से दूर रखते हुए अपने आप को जनता का सेवक समझें और उनके काम करें। उन्होंने सुशासन दिवस पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे आज यह संकल्प लें कि अपने आसपास भ्रष्टाचार को पनपने नहीं देंगे और सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ अंतिम व वंचित वर्ग को देकर प्रदेश से भ्रष्टाचार को जड़मूल से खत्म करने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि आज का दिन सुशासन से सेवा के संकल्प को दोहराने का दिन है। इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला