Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हल्द्वानी, 25 दिसंबर (हि. स.)। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को भीमताल-अल्मोड़ा हाईवे पर हुए भीषण बस हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को हल्द्वानी में थी और वहां से रुद्रपुर के लिए रवाना होते समय उन्हें इस बस हादसे की सूचना मिली। इसके बाद वे अपना दौरा बीच में रोक कर सीधे राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंची । यहां उन्होंने 10-12 मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने चिकित्सकों की टीम से सभी घायलों का उचित इलाज करने का निर्देश भी दिया। मंत्री ने कहा कि घायलों के परिजनों को उनके बारे में तुरंत सूचना और उनकी स्थिति के बारे में अपडेट करने की व्यवस्था भी की जाए।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों की प्रति पूरी संवेदना है और सरकार हादसे के पीड़ितों को हर संभव मदद प्रदान कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार