Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलंबो, 24 दिसंबर (हि.स.)। तेज गेंदबाज ईशान मलिंगा के 2024 के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। उन्हें न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे के लिए श्रीलंका की 17 सदस्यीय वनडे टीम में शामिल किया गया है।
मलिंगा के अलावा तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका को भी टीम में शामिल किया गया है। बल्लेबाजी में सदीरा समरविक्रमा को बाहर करके नुवानीडु फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है।
मलिंगा ने 2022 में घरेलू क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने 12 लिस्ट ए खेलों में 25.15 की औसत से 20 विकेट लिए हैं। वह पहली बार 2019 में राष्ट्रीय स्तर पर तेज गेंदबाजी प्रतियोगिता जीतने के बाद चर्चा में आए थे, जहां उन्होंने 141 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद फेंकी थी।
मलिंगा 2024 में भी आगे बढ़ते रहेंगे, और अपनी तेज़ गति में और अधिक स्थिरता और नियंत्रण जोड़ेंगे। इसने उन्हें जाफना किंग्स के साथ लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) अनुबंध दिलाया, और जबकि उन्होंने इस सीज़न में सिर्फ़ एक ही गेम खेला, उन्हें आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने भी साइन किया। मलिंगा सभी फ़ॉर्मेट में श्रीलंका ए की टीम में नियमित रूप से शामिल रहे हैं।
श्रीलंका का न्यूजीलैंड दौरा 28 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ शुरू होगा। इसके बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 5 जनवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा। इसके बाद 8 और 11 जनवरी को हैमिल्टन और ऑकलैंड में मैच खेले जाएंगे।
न्यूजीलैंड वनडे के लिए श्रीलंकाई टीम-
चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस, कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेललागे, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे, चामिंडु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज, लाहिरु कुमारा , ईशान मलिंगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे