Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रियो डी जेनेरियो, 24 दिसंबर (हि.स.)। ब्राजील के डिफेंडर एड्रिएलसन बोटाफोगो में चार महीने का ऋण अनुबंध पूरा करने के बाद ल्योन लौट आए हैं। ब्राजील के सेरी ए क्लब ने उक्त जानकारी दी।
रियो डी जेनेरियो क्लब को छोड़कर ल्योन के लिए साइन करने के आठ महीने बाद एड्रिएलसन सितंबर में बोटाफोगो में शामिल हुए थे और अब फिर से अपने पुराने क्लब ल्योन वापस आ गए। ल्योन और बोटाफोगो दोनों के मालिक अमेरिकी व्यवसायी जॉन टेक्स्टर हैं।
बोटाफोगो के साथ अपने नवीनतम कार्यकाल में, एड्रिएलसन ने 11 मैच खेले और क्लब को ब्राजीलियन सीरी ए खिताब के अलावा कोपा लिबर्टाडोरेस जीतने में मदद की।
बोटाफोगो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, आप एक मिशन पर एक व्यक्ति के रूप में बोटाफोगो में वापस आए और आपने अपना नाम हमारे इतिहास में दर्ज कर लिया। हमें आप पर बहुत गर्व है।
बोटाफोगो में वापसी से पहले एड्रिएलसन ने ल्योन के लिए आठ महीनों में सिर्फ़ चार बार पहली टीम में जगह बनाई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे