हिसार : बच्चों पर गिरी ईंट भट्ठे की दीवार, चार की मौत
नारनौंद क्षेत्र के बुडाना गांव में ईंट भट्ठे पर हुआ हादसा हिसार, 23 दिसंबर (हि.स.)। जिले के नारनौंद क्षेत्र के बुडाना गांव में ईंट भट्टे पर सो रहे बच्चों पर दीवार गिर गई। हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि कुछ बच्चे घायल हैं।
वह दीवार, जो बच्चों पर गिरी।


नारनौंद क्षेत्र के बुडाना गांव में ईंट भट्ठे पर हुआ हादसा

हिसार, 23 दिसंबर (हि.स.)। जिले के नारनौंद क्षेत्र के बुडाना गांव में ईंट

भट्टे पर सो रहे बच्चों पर दीवार गिर गई। हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि

कुछ बच्चे घायल हैं। घायलों का जिले के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि नारनौंद क्षेत्र के बुडाना गांव में एक ईंट भट्ठे पर कई

मजदूर काम करते हैं। रविवार रात को भट्ठे की चिमनी से लगी दीवार गिर गई। मृतकों में

तीन महीने की निशा, करीब 9 साल का सूरज, 9 साल का विवेक और 5 साल की नंदिनी शामिल हैं।

उनके परिवार के सदस्य पास ही स्थित ईंट भट्टे पर काम कर रहे थे। इस समय भट्टे पर ईंटें

बिछाने और चिमनी के पास पिलर लगाने का काम चल रहा है। ये परिवार उत्तर प्रदेश के रहने

वाले थे।

मजदूर ओमप्रकाश ने सोमवार को बताया कि रात करीब 12 बजे 25 मजदूर काम कर रहे

थे। सभी बच्चे चिमनी के पास बनी दीवार के पास सो रहे थे। यह दीवार चारों तरफ से घिरी

हुई है और बाहर जाने के लिए बड़ा गेट है। जहां बच्चे सो रहे थे, वहां ईंट की दीवार

थी जो बच्चों पर गिर गई। इस हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल तीन

बच्चों को ईंटों से निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें हिसार रेफर कर

दिया गया। इस बीच तीन महीने की बच्ची की रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच

कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर