Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। अमेरिका स्थित भारतीय राजदूतावास वाशिंगटन डीसी में प्रथम सांस्कृतिक राजनयिक एवं भारतीय संस्कृति शिक्षक रहे डॉ. मोक्षराज ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती के महान शिष्य स्वामी श्रद्धानंद ने शुद्धि आंदोलन का एक नया इतिहास रचा, मालाबार में मोपला कांड से उत्पन्न संकट तथा आगरा के पास मलखाना राजपूतों के धर्मान्तरण की बेड़ियों को तोड़ने वाले स्वामी श्रद्धानंद ने लाखों लोगों को शुद्ध कराकर पुनः समाज की मूलधारा से जोड़ा।
डॉ. मोक्षराज स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान की 99वीं वर्षगांठ पर आर्यसमाज आदर्शनगर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता बाेल रहे थे।
उन्होंने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद ने विराट स्तर पर सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय प्रकल्प चलाए, जिनमें परंपरागत शैली के शिक्षण संस्थानों के पुनरुद्धार के रूप में कांगड़ी गुरुकुल की स्थापना का प्रमुख उदाहरण प्रस्तुत किया। स्वामी श्रद्धानंद आजादी के आंदोलन के निर्भीक सेनानी थे, जिनके कारण साइमन कमीशन को वापिस जाना पड़ा और उन्होंने अंग्रेजी शासन को उखाड़ फेंकने के लिए हज़ारों नवयुवकों को क्रांतिकारी बनाया।
उन्होंने कहा कि दलितोद्धार, नारी शिक्षा एवं शुद्धि आन्दोलन के महानायक स्वामी श्रद्धानंद के नेतृत्व में स्वदेशी भाषा व स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग को बल मिला तथा दक्षिण अफ़्रीका में नस्लभेद के कारण उत्पीड़ित लोगों की सहायता के लिए भी स्वामी श्रद्धानंद आर्थिक योगदान करते रहे।
डॉ. मोक्षराज ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद ने देश सेवा में अपनी सम्पूर्ण चल अचल संपत्ति का भी दान कर दिया था।
इस अवसर पर वैदिक कन्या महाविद्यालय एवं डीएवी विद्यालय की अध्यापिका व बालिकाओं ने कविता व भाषणों के माध्यम से स्वामी को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद आदर्श नगर शाखा जयपुर द्वारा बालिकाओं को निःशुल्क बैग और स्वेटर वितरित किए गए।
कार्यक्रम में समाजसेवी रवि नैयर, आर्यसमाज आदर्शनगर की प्रधान मृदुला सामवेदी, महिला आर्यसमाज की प्रधान शशि दीवान, नाथूलाल शर्मा, पंडित जानकी प्रसाद शर्मा, सरला शर्मा, पं. देवव्रत शास्त्री, पं. राजकुमार, संजीव नारंग, अशोक शर्मा, चंद्रमोहन महाजन, नंदकिशोर वैदिक, सुनील ब्योत्रा, चंद्र प्रकाश सपड़ा, शोभना सचदेवा, गोविंद मुद्गल एवं विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के अध्यापक एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित थे।
संचालन डॉ अनिरुद्ध साहनी ने किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित