Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 23 दिसंबर (हि.स.)। गत कुछ वर्षों से हुगली जिले के औद्योगिक उपनगर रिषड़ा में मैत्री पथ के पास खाली पड़े जमीन पर अज्ञात लोगों द्वारा कूड़ा जलाया जाता है जिससे रिषड़ा रेलवे स्टेशन के आस पास का इलाका धुआं-धुआं हो जाता है। इलाके में विषाक्त धुआं इस कदर फैलता है कि आम लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ होने लगती है। मैत्री पथ के किनारे स्थित रिषड़ा थाना भी देखने पर कभी कभी गैस चैंबर की तरह प्रतीत होने लगता है। जाड़े के दिनों में शाम के समय अक्सर रिषड़ावासियों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन अब रिषड़ा कूड़ा जलाने वालों की खैर नहीं है।
सोमवार सुबह रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा ने हिन्दुस्थान समाचार से खास बातचीत के दौरान कहा कि अब रिषड़ा में कूड़ा जलाकर प्रदूषण फैलाने वालों से नगरपालिका सख्ती से निपटेगी। नगरपालिका ने यह पता लगा लिया है कि मैत्री पथ के पास पड़े खाली जमीन में कूड़ा कहां से आता है एवं कौन लोग इसके पीछे हैं। रिषड़ा में प्रदूषण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
इस वर्ष जाड़े की शुरुआत होते ही शरारती तत्वों ने मैत्री पथ के पास पड़े खाली जमीन में कूड़ा इकट्ठा कर उसमें आग लगाना शुरू कर दिया था। शिकायत मिलने के बाद रिषड़ा नगरपालिका सक्रिय हुई। ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद से कूड़ा जलना बंद हो गया। आशा है कि अब मैत्री पथ इलाके में अब कूड़ा नहीं जलाया जायेगा। यदि कोई ऐसा करता है तो निश्चित तौर पर उसका पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय