Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 23 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ जिले में 19 से 24 दिसंबर तक संचालित सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर विषय पर सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान जिला योजना पदाधिकारी संतोष कुमार भगत के जरिये
जानकारी दी गई कि प्रशासन गांव की ओर अंतर्गत सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवधि के दौरान अभियान मोड में जन शिकायत मामलों अथवा सीपीग्राम पोर्टल पर आए मामलों को निष्पादित किया जाना है। सुशासन सप्ताह के तहत प्रखंड और पंचायत स्तर पर भी कार्यशाला एवं बैठक आयोजित की जा रही है।
कार्यशाला के दौरान रामगढ़ जिले में विगत पांच वर्षों में सुशासन सप्ताह के उद्देश्यों के तहत किए गए विकास कार्यों से संबंधित पीपीटी प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया। इसमें रामगढ़ जिला अंतर्गत खनन प्रभावित क्षेत्रों में बंद पड़े खदानों में मत्स्य पालन, रामगढ़ शहर अंतर्गत डीएमएफटी मद से निर्मित लाइब्रेरी, आंगनबाड़ी केंद्रों में बर्तन आपूर्ति सहित अन्य सुविधाओं की उपलब्धता, नवजात बच्चों के स्वास्थ्य के लिए संचालित स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यशाला के दौरान विजन डॉक्यूमेंट हंड्रेड पर भी चर्चा की गई। इस दौरान सभी विभागों के जरिये विभिन्न प्रकार की योजनाओं से आम लोगों को अच्छादित किया जाएगा। कार्यशाला के दौरान जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश