Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स.)। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अगले 10 दिनों के लिए विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया है।सोमवार को एनडीएमस के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि यह अभियान प्रति दिन सुबह 7:00 बजे से 11:30 बजे तक चलाया जाएगा। जिसका उद्देश्य प्रमुख बाजार क्षेत्रों और उनके आसपास गहरी सफाई सुनिश्चित करना है। इसमें फुटपाथ की सफाई, एवेन्यू रोड का रखरखाव, निर्माण और ध्वंस कचरे को हटाना, हरियाली क्षेत्र की देखभाल और बाजारों से अतिक्रमण हटाना शामिल है।
उन्होंने बताया कि यह स्वच्छता अभियान विभिन्न विभागों के समन्वित प्रयासों के तहत चलाया जाएगा, ताकि निम्नलिखित बाजारों और उनके आसपास के गोलचक्कर क्षेत्रों में प्रभावी स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके। चाहल ने बताया कि कनॉट प्लेस, जनपथ, शंकर मार्केट, पंडारा मार्केट, पृथ्वी राज मार्केट, खान मार्केट, सरोजिनी नगर मार्केट, बार्सुरकर मार्केट, बेगम जईदी मार्केट, सफदरजंग अस्पताल के आसपास के बाजार, एम्स, यूसुफ सराय मार्केट, खन्ना मार्केट, जोर बाग मार्केट, रिंग रोड, नारोजी नगर मार्केट, गोल मार्केट, बैरड लेन मार्केट, बंगाली मार्केट, और रिफ्यूजी मार्केट सहित अन्य स्थानों पर सफाई की जाएगी।
आगे चहल ने कहा कि सभी एनडीएमसी विभागों, जैसे स्वच्छता श्रमिक, उद्यान टीम, सिविल इंजीनियरिंग टीम (रोड डिवीजन और स्वच्छता डिवीजन), और एन्फोर्समेंट टीम का सहयोग इस अभियान में लिया जाएगा।
इसके अलावा, क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय भी इस स्वच्छता अभियान का हिस्सा होंगे।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के क्रियांवन हेतु मेकैनिकल रोड स्वीपर्स, प्रेशर जेटिंग मशीन, बैटरी से चलने वाली कचरा उठाने की मशीनें, कचरा वाहन, और टिपर/टेम्पो श्रमिकों के साथ रोड डिवीजन द्वारा तैनात किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान शनिवार से शुरू हो चुका है और 3 जनवरी 2025 तक चलेगा। सभी भागीदार विभागों को प्रति दिन 3:00 बजे तक कार्रवाई रिपोर्ट पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट को प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए गए।
अंत में चहल ने कहा कि एक विश्वस्तरीय नगरपालिका और विश्वस्तरीय शहर के मिशन के तहत, एनडीएमसी उच्चतम स्वच्छता मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पहल इन लक्ष्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान करेगी। इसके साथ ही सभी निवासियों और आगंतुकों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करेगी।
हम 2024 के अंतिम महीने में हैं और नया साल 2025 आने वाला है। यह विशेष स्वच्छता अभियान हजारों की संख्या में नई दिल्ली क्षेत्र में आने वाले लोगों के लिए है, जो यहां उत्सव मनाने और नए साल का स्वागत करने के लिए यहां आते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी