Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 23 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ जिले में टीबी उन्मूलन के लिए 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को डीसी चंदन कुमार ने इस अभियान की समीक्षा की और सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद को कई निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद और जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर स्वराज के जरिये डीसी को जानकारी गई की सात दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक संचालित 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के तहत पूरे जिले में संभावित टीवी मरीजों की पहचान एवं उनके उपचार के लिए कार्य किया जा रहा है।अभियान के तहत टीबी रोग के लक्षण अथवा संभावित टीबी मरीजों का निःशुल्क चेस्ट एक्स-रे सहित अन्य स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है।
इस दौरान डीसी ने जिला यक्ष्मा पदाधिकारी को प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए अभियान के तहत कार्य करने और सीएसआर के माध्यम से भी अभियान को उद्देश्यों को पूरा करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश