Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 23 दिसंबर (हि.स.)। लूट के मामले में फरार चल रहे इनामी आरोपित को पुलिस ने साेमवार काे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से लूटी गई रकम से खरीदी बाइक भी बरामद की है।
दरअसल, हिमांशु पुत्र नरेश कुमार निवासी ग्राम मोलना थाना झबरेडा हरिद्वार ने गत तीन जुलाई को पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मोलना रोड पर मारपीट कर 85 हजार नकद व दस्तावेज लूटने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में अंकुल उर्फ डोली निवासी शिवपुर थाना देवबंद सहारनपुर, जुल्फिकार उर्फ बिल्ला निवासी पठनपुरा थाना मंगलौर हरिद्वार, विशाल निवासी ग्राम सुनेटी झबरेडा हरिद्वार व रितेश निवासी ग्राम बेहेडकी सैदाबाद थाना झबरेड़ा का नाम प्रकाश में आया था। इन आरोपितों ने कोतवाली गंगनहर रूड़की व थाना देवबंद क्षेत्र में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था।
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन आरोपितों को पकड़ लिया था। जबकि आराेपित रितेश फरार चल रहा था। आरोपित के लगातार फरार चलने के कारण एसएसपी ने उस पर पांच हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित रितेश को इकबालपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि लूटी गई रकम से उसने बाइक खरीदी है। पुलिस ने बाइक को बरामद कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला