ऑपरेटिंग विभाग की टीम ने जीता अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट
--रेलवे स्टेडियम मुरादाबाद में आयोजित हो रहे अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन मुरादाबाद, 22 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद रेल मंडल के रेलवे स्टेडियम मुरादाबाद में आयोजित हो रहे अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑपरेटिंग विभाग की
अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट में  117 रन से फाइनल मैच जीतने वाली ऑपरेटिंग विभाग की टीम ट्राफी के साथ।


--रेलवे स्टेडियम मुरादाबाद में आयोजित हो रहे अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

मुरादाबाद, 22 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद रेल मंडल के रेलवे स्टेडियम मुरादाबाद में आयोजित हो रहे अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑपरेटिंग विभाग की टीम ने 117 रन से फाइनल मैच जीतकर टूर्नामेंट अपने नाम किया। रविवार को रेलवे स्टेडियम में इंजीनियरिंग एवं ऑपरेटिंग की टीम के मध्य फाइनल मैच खेला गया था।

उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि 15 दिसम्बर को मंडल के रेलवे स्टेडियम में अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ था। आज इंजीनियरिंग एवं ऑपरेटिंग विभाग की टीम के मध्य फाइनल मैच खेला गया। इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया तथा वेटिंग के लिए ऑपरेटिंग विभाग की टीम को पहले आमंत्रित किया। ऑपरेटिंग विभाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 02 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए। ऑपरेटिंग की टीम से अजय सिंह ने 32 बॉल में 6 चौक्कों तथा एक छक्के की सहायता से 51 रन, सूफियान खान ने 33 गेंदों में 07 चौक्कों एवं 03 छक्कों की सहायता से 60 रन बनाकर आउट हुए जबकि महेश मीना एवं निजाम अली नॉट आउट रहे। महेश मीना ने 29 गेंदों में 03 चौक्कों एवं 10 छक्कों की सहायता से 83 रन एवं निजाम अली ने 27 बॉल में 5 चौक्कों एवं 02 छक्कों की सहायता से 49 रन बनाकर नॉट आउट रहे एवं दोनों ने अपनी टीम की पारी को 268 रन पर दो विकेट के नुकसान पर समाप्त किया।

इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने लक्ष्य का पीछा करने के लिए बेटिंग करते हुए पूरे 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सकी। ऑपरेटिंग विभाग की टीम ने आज इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में 117 रन से जीत हासिल की। ऑपरेटिंग विभाग की टीम के सूफियान खान को मैन ऑफ द मैच एवं बेस्ट बॉलर तथा ऑपरेटिंग विभाग की टीम के ही महेश मीना को बेस्ट बैट्समैन के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक ओपी राकेश सिंह, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक आशीष सिंह, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक अभियंता सी एंड डब्लू रॉबिन बंसल, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक फ्रेट ऋचा शर्मा तथा मंडल के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल