सोनभद्र में लापता युवती बरामदगी में सात गिरफ्तार
सोनभद्र, 22 दिसम्बर (हि.स.)। पन्नूगंज पुलिस ने पिछले 25 दिनों से लापता लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों की गिरफ्तारी भी किया है। जिसमें दो आरोपित राजस्थान के निवासी हैं। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रविवार को बताया क
गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस टीम


सोनभद्र, 22 दिसम्बर (हि.स.)। पन्नूगंज पुलिस ने पिछले 25 दिनों से लापता लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों की गिरफ्तारी भी किया है। जिसमें दो आरोपित राजस्थान के निवासी हैं।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रविवार को बताया कि 10 दिसम्बर को नार्मल पुत्र मंगर पासवान निवासी ग्राम सौली ने थाना पन्नूगंज पर सूचना दिया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री 28 नवम्बर को घर पर बिना बताये कहीं चली गयी है। उक्त सूचना पर थाना पन्नूगंज पर मु0अ0सं0- 163/2024, धारा – 137(2) बीएनएसएस का अभियोग पंजीकृत कर खोजबीन में जुट गई । जिसके क्रम में थाना पन्नूगंज पुलिस टीम ने रविवार को 7 नफर अभियुक्त संदीप कुमार जायसवाल पुत्र महेन्द्र जायसवाल निवासी ग्राम पटना थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र, अंकित कुमार पाण्डेय उर्फ सोनू पुत्र सच्चिदा नन्द पाण्डेय, सच्चिदानन्द पाण्डेय पुत्र स्व0 विश्वनाथ पाण्डेय निवासीगण ग्राम सिल्थम थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र, विमला देवी पत्नी नामवर, नामवर कुशवाहा पुत्र रामसकल निवासीगण हाल पता वार्ड नं0-11 कांशीराम आवास थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र व मूल पता सलखन लालगंज थाना चोपन जनपद सोनभद्र, विक्रम चन्द्र सैनी पुत्र पुत्र भागूराम निवासी ग्राम रामपुर जोडा बस्ती थाना खण्डेला जनपद सीकर राजस्थान, कमलेश जाट पुत्र बालूराम जाट निवासी वार्ड नं0-8 रलावता तहसील व थाना खण्डेला जनपद सीकर राजस्थान के कब्जे से पीड़िता को बरामद कर अभियुक्तगण को धारा 137(2),87/98/99 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी