सड़कों पर इस कदर घटिया पैच बने कि एक महीने में ही उखड़ गए
भ्रष्टाचार  तहसील क्षेत्र मे सड़क का यह हाल 
Photo


बाराबंकी, 22 दिसंबर (हि.स.)। रामनगर क्षेत्र की सड़कों को लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों ने गुणवत्ता विहीन बनाया। यही कारण है कि पैच बनाते ही एक महीने में ही उखड़ रही है और डामरी करण की जीरा गिट्टी भी निकल रहा है।

कुरथरा , काजीपुर ,बरदरी दरिगा पुर,बिंदौरा परस पुर,गोबरहा मीतपुर,पारा बेहटा,मरका मऊ चौका घाट व कटका आदि कई सड़कों के पैच उखड़ रहे है । गैर जनपदों से आए ठेकेदार पैच बनाने के नाम पर केवल फार्मेल्टी किए जिसका नतीजा रहा कि पैच सही नही हैं। सूत्र बताते हैं कि गोंडा का पांडेय नामक ठेकेदार ने महादेवा से केमिकल युक्त गिट्टी सप्लाई लेकर पैच बनवा दिया। डामर का ड्रम नहीं मंगवाया। दिखाने के लिए डाक बंगले पर खाली डामर ड्रम कंही से लाकर रख दिया ताकि दिखा सके। इंजीनियर भी इस कार्य में जानकर अंजान बने रहे।

रमवापुर तेलवारी मार्ग दूसरी बार भी उखड़ा

उक्त मार्ग जो करीब छ किमी का है जिसका डामरीकरण बीते पांच माह पूर्व हुआ था मगर बनने के बाद ही उखड़ गया । ठेकेदार द्वारा खराब कार्य किया गया था जिसमें संबंधित जेई का रोल सामने आया था। इस सड़क को एक माह पहले दाेबारा बनवाया गया मगर जेई ने ध्यान नहीं दिया और सड़क फिर घटिया बन गई जो अब उखड़ रही है। विभाग पर्दा डालने के लिए जीरा गिट्टी भरवा रहा है जिसका ग्रामीण विरोध भी किए है। इसकी जांच हो तो विभाग के लोग फंसते नजर आएंगे। सड़कों के पैच उखड़ने व घटिया सड़क निर्माण की शिकायत भाकियू भदौरिया गुट मुख्यमंत्री से करने जा रहा है।इस संबंध में विभागीय अफसरों ने बताया कि जंहा गड़बड़ी हुई है वहां सही कराया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी