Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। राजस्व मंडल अध्यक्ष हेमंत कुमार गेरा के निर्देशन में अजमेर के राजस्व मंडल में रविवार को आयोजित विशेष राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत रविवार को कल 646 राजस्व प्रकरणों का वितरण किया जा सका।
राजस्व मंडल में राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए मंडल सदस्य श्रवण कुमार बुनकर एवं पुरुषोत्तम सैनी की विशेष बेंच में प्रभावी प्रयासों के चलते 100 फीसदी प्रकरणों का निस्तारण संभव हुआ।
इससे पूर्व रविवार सुबह राष्ट्रीय लोक अदालत का मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया।
लोक अदालत में उप निबंधक मो. सलीम खान, विशेष समन्वयक एवं काउंसलर पूर्व आरएएस सुरेश सिंधी, राजस्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एनएस राजावत, विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतिनिधि लोकेश चौहान, एडवोकेट श्रीनिवास बेनीवाल, वीरेंद्र सिंह राठौड़, शांति प्रकाश ओझा, ओम प्रकाश भट्ट, आदित्य पंचोली, कोषाध्यक्ष बार धर्मराज शर्मा, एडवोकेट सहदेव चौधरी, एडवोकेट शौकिन्द लाल गुर्जर, मदनलाल गुर्जर, गुमान कुमावत सहित अन्य अभिभाषक, मंडल अधिकारीगण एवं कार्मिकों का विशेष सहयोग रहा।
राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत राजस्व मंडल स्तर पर एक ही दिवस में 646 प्रकरणों का निस्तारण एक रिकॉर्ड है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित