Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
किशनगंज,22दिसंबर(हि.स.)। सांसद डा. मो. जावेद आज़ाद के द्वारा लोकसभा में जबरदस्त अभिभाषण के बाद किशनगंज आने पर रविवार को लाइन स्तिथ आवास पर किशनगंज विधायक इज़हारुल हुसैन एवं कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं ने बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस सांसद डा. मो. जावेद आजाद ने आरएसएस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये वहीं लोग है जिसके कारण बाबा साहब डा. अंबेडकर ने इस्तीफा दिया था।
हमारे राष्ट्र के लीडर ऑफ द ऑपोजीशन राहुल गांधी हमारे नेता ने कहा कि आरएसएस मनुस्मृति लाना चाहती है, इसमें कुछ चंद ही लोग हैं हिंदुस्तान के छुआछूत फैलाकर दबाव से जिस तरह के सिर्फ शोषण किया था, वही यह चाहते थे और अभी भी वही चाहते हैं उनका मुखौटा सरेआम खुल गया है। बार-बार हमने इसकी निंदा की है और हिंदुस्तान के हर एक आदमी, चाहे वह किसी धर्म के मानने वाले हो, गरीब हो, अमीर हो, अफसर हो, बेरोजगार हो, युवा हो, जो भी हो इस तरह के ब्यान कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि मैं किशनगंज और सीमांचल के लोगों को बताना चाहता हूं कि आरएसएस की विचारधारा सही नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए किशनगंज सांसद डा. मो. जावेद आजाद ने कहा कि सबसे बेहतर यही होगा कि प्रधानमंत्री जी अपनी गृह मंत्री को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करें, ताकि लोगों के दिलों पर घात हुआ है उसका भरपाई हो। गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह के लोगों को हिंदुस्तान के हुकूमत चलाने का कोई अधिकार नहीं है, जो संविधान बनाने वाले के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अपने भाषण में कहा था इससे साफ हो गया कि ये आरएसएस मंशा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह