पूर्वी यूपी के अंधेरे में जी रहे मरीजों को मिल रही नई रोशनी, बनारस से आ रहा कॉर्निया
गोरखपुर, 22 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्वी उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग खराब कार्निया के कारण अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। गोरखपुर और बस्ती मंडल के बीआरडी मेडिकल कॉलेज और एम्स में करीब 1400 मरीज कार्निया के इंतजार में हैं, जबकि निजी अस्पतालों में भ
पूर्वी यूपी के अंधेरे में जी रहे मरीजों को मिल रही नई रोशनी, बनारस से आ रहा कॉर्निया


गोरखपुर, 22 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्वी उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग खराब कार्निया के कारण अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। गोरखपुर और बस्ती मंडल के बीआरडी मेडिकल कॉलेज और एम्स में करीब 1400 मरीज कार्निया के इंतजार में हैं, जबकि निजी अस्पतालों में भी कई मरीज पंजीकृत हैं। लेकिन, बनारस से मिल रही मदद से इन मरीजों को उम्मीद की किरण मिल रही है।

पिछले दो साल में लायंस क्लब की मदद से पूर्वी यूपी के 28 मरीजों को कार्निया का प्रत्यारोपण किया गया है। हाल ही में तीन मरीजों को कार्निया प्रत्यारोपण की सुविधा मिली है। इनमें से संगीता (31) और बिंदावती (51) को अपनी आंखों में नई रोशनी मिली है, जबकि आलोक कुमार राय (52) के लिए भी यह ऑपरेशन सफल रहा।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 2018 से कार्निया प्रत्यारोपण और आई बैंक की शुरुआत हुई थी। अब तक 46 मरीजों को कार्निया लगाया जा चुका है, जिसमें से 28 मरीजों को कार्निया बनारस से प्राप्त हुआ है। विभागाध्यक्ष प्रो. रामयश यादव ने बताया कि इन ऑपरेशनों में लायंस क्लब की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जो गोरखपुर के मरीजों के लिए बनारस से कार्निया उपलब्ध करा रहा है। इस तरह से गोरखपुर के लोग बनारस की मदद से अपनी खोई हुई रोशनी को फिर से पा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय