Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 22 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तारिन चुघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं के बारे में आलोचनात्मक टिप्पणी करने के लिए दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस नेताओं की कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस नेताओं पर तीखा प्रहार करते हुए चुघ ने कहा कि ऐसे समय में जब प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और भारत को अग्रणी राष्ट्र बनाने के प्रयासों को तेज किया है, कांग्रेस नेता जानबूझकर प्रधानमंत्री को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं का उद्देश्य भारत की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा की कीमत पर गांधी परिवार में अपने आकाओं को खुश करना है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व नेता बनने के लिए जो बड़े कदम उठाए हैं वे दुनिया के लिए एक शानदार उदाहरण हैं। चुघ ने प्रधानमंत्री के खिलाफ साजिश रचने और भारत विरोधी ताकतों से हाथ मिलाने का कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि किस तरह से कांग्रेस नेता गांधी परिवार के इशारे पर भारत की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को बदनाम करने के लिए राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कांग्रेस के नापाक इरादों को हराकर भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए कृतसंकल्प है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा