Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 22 दिसम्बर (हि.स.)। एनटीपीसी कहलगांव के सीएसआर पहल के तहत हनुमान मंदिर से लालापुर तक बिटुमिनस सड़क के निर्माण और मरम्मत कार्य का शुभारंभ रविवार को एक पूजा समारोह के साथ किया गया।
इस अवसर पर एनटीपीसी कहलगांव के महाप्रबंधक ओ एण्ड एम रविंद्र पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस परियोजना को आर पी कंस्ट्रक्शन को लगभग 80 लाख रुपये की लागत से सौंपा गया है। इस सड़क की मरम्मत और निर्माण से मुकटैया चौक, लालापुर, भदेर और आसपास के क्षेत्रों से कहलगांव आने-जाने वाले हजारों लोगों के लिए आवागमन सुगम और सुरक्षित हो जाएगा।
शुभ अवसर पर अजय सिंह,श डीजीएम मानव संसाधन और एनटीपीसी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी कहलगांव अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व योजनाओं के माध्यम से स्थानीय समुदाय के जीवन स्तर को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है। यह परियोजना इसी दिशा में एक और कदम है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर