Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 22 दिसंबर (हि.स.)। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर में उद्यान विभाग का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा ताकि बागबानों को लाभांवित किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बागबानी को बढ़ावा देने के लिए हसंभव मदद कर रही है तथा इसी दिशा में बागबानों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।
रविवार को फल संतति एवं प्रर्दशन स्थल, शाहपुर में उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया तथा उद्यान विभाग हिमाचल प्रदेश भारत सरकार के अधिकारियों व इजरायली बागवानी विशेषज्ञों ने शाहपुर में उद्यान विभाग के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए जमीन का संयुक्त निरीक्षण किया गया। उद्यान विभाग की तरफ से डा विद्या प्रकाश बैंस, संयुक्त निदेशक उद्यान (मध्य जोन, मण्डी), डा कमनशील नेगी (उपनिदेशक उद्यान, डा रितेश शर्मा (विषय वस्त्र विशेषज्ञ, रैत), डा नीरज शर्मा (विषय वस्तु विशेषज्ञ सुलह) डा अनित ( विषय वस्तु विशेषज्ञ, धर्मपुर) एवं डा सुनीत शर्मा उद्यान विकास अधिकारी, विकास खण्ड भारत सरकार की तरफ से भी आदित्य प्रताप यादव, अवर मलिन, एम० आई० डी० ए०, कृषि मंत्रालय, भारत सरकार व इजरायली बागवानी विशेषज्ञों में उरी कविस्टन व ही यूवल एतयार उपस्थित रहे।
इस दौरान उपसचेतक केवल सिंह पठानिया ने भारत सरकार के अधिकारियों तथा इजरायली बागवानी विशेषज्ञों को इस केन्द्र को शाहपुर में बनाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
उपनिदेशक बागवानी कमल शील नेगी ने कहा कि इजरायली बागवानी विशेषज्ञों द्वारा शाहपुर में भूमि का निरीक्षण करने के उपरांत बताया कि यहां की भूमि व जलवायु नीम्बू प्रजातीय फलों की नर्सरी व उसके प्रर्दशन केन्द्र बनाने के लिए उपयुक्त है। इस दौरान कुछ और मानकों की सूचना उपलब्ध करवाने के लिए कहा है ताकि रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया