Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वडोदरा, 22 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को वडोदरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में 211 रनों की जीत के साथ रनों के लिहाज से अपनी दूसरी सबसे बड़ी वनडे जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत को महिला वनडे में सबसे बड़ी जीत 2017 में मिली थी, जब उसने न्यूजीलैंड को 249 रनों से हराया था।
बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 314 रन बनाए, जो घरेलू मैदान पर उसका दूसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर है। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, उन्होंने 102 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली। मंधाना के अलावा हरलीन देओल ने 44, प्रतिका रावल ने 40, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 और जेमिमा रौड्रिग्ज ने 31 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के लिए जाइदा जेम्स ने 5, कप्तान हेले मैथ्यूज ने 2 और ड्रेंडा डॉटिन ने 1 विकेट लिया।
भारत की ओर से मिले 315 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। वेस्टइंडीज की टीम 26.2 ओवर में ही 103 रन पर ढेर हो गई। कैरेबियाई टीम सबसे ज्यादा एफी फ्लेचर ने नाबाद 24 रन बनाए। फ्लेचर के अलावा शेमाइन कैम्पबेल ने 21 रन का योगदान दिया।
भारत के लिए रेणुका ठाकुर ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। रेणुका के अलावा तितास साधु और दीप्ति शर्मा को एक-एक सफलता मिलीय़। जबकि प्रिया मिश्रा के खाते में दो विकेट रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय