Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डा निर्माण को लेकर गतिरोध बढ़ता जा रहा है। हवाई अड्डा निर्माण के लिए चिन्हित किए गए जमीन को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन करने पर उतर गए हैं। किसानों ने सिंचित और उपजाऊ भूमि की बात कह कर जमीन देने से इनकार कर दिया है। कस्बा, सुजापुर, मंझली, मौजा और कमरगंज के किसानों ने रविवार को हवाई अड्डा के लिये चिन्हित जमीन पर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने एकजुट होकर अपनी जमीन एयरपोर्ट निर्माण में नहीं देने का फैसला किया।
किसानों ने बताया कि जो जमीन हवाई अड्डा के लिये चिन्हित किया गया वह जमीन सिंचित और उपजाऊ है। जमीन पर साल में तीन फसल धान, गेहूं और मुंग की पैदावार होती है। पूरे क्षेत्र में गंगा पंम्प नहर योजना से सिंचाई का व्यवस्था सरकार ने किया है। इसी जमीन से हमलोगो के रोजीरोटी निर्भर है। एक खेत नही जीवन यापन का साधन है। यदि ये जमीन हमलोग दे देंगे तो हमलोगों के समक्ष भरण पोषण का संकट उत्पन्न हो जायेगा।
किसान दशरथ मांझी, अनुज कुमार, सुजीत कुमार, नंदन यादव, रामानंद शर्मा, रुदल यादव, नीरज कुमार मणिकांत यादव, शिवानंद यादव, अजीत कुमार, कारेलाल मडंल, गीता देवी, कबीर मडंल, सिपाही कुमार मडंल, रामानंद शर्मा आदि किसानो ने कहा कि हमलोगो किसी भी शर्त पर जमीन नहीं देंगे। हवाई अड्डा का निर्माण गोराडीह में हो और वह जिला मुख्यालय से नजदीक होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर