Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया, 22 दिसम्बर (हि.स.)।
जिले के फुलकाहा बाजार के नया टोला में रविवार को फुलकाहा नवाबगंज के कुनकुन देवी उच्च विद्यालय के 1979 बैच के मैट्रिक छात्रों का मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उस समय के शिक्षकों का सम्मान के साथ पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन था।कार्यक्रम में पूर्व सेवानिवृत शिक्षक सत्यनारायण दास,बिंदेश्वरी मेहता सहित अन्य पूर्व शिक्षकों और गणमान्य लोगों को पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा अंगवस्त्र एवं अन्य सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन ललित कुमार यादव ने किया।
कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों में दीनानाथ गुप्ता,प्रयाग गुप्ता,सुनील दत्ता,द्वारिकानाथ साह,शिवजी साहा,उमा साहा,सुरेश पुगलिया,राजकुमार सिंह,श्रवण दास,महेश्वर मंडल,बालेश्वर दास आदि थे।मौके पर सत्यनारायण दास ने स्कूल के पौराणिक इतिहास और उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम की सराहना की।
उन्होंने कहा कुर्सकूल कि दोस्ती हमेशा की दोस्ती होती है।जिसे भुलाया नहीं जा सकता और एकबार फिर पूर्ववर्ती छात्रों का यह मिलन स्कूल के अन्य बैच के छात्रों को भी प्रोत्साहित करेगा।मौके पर गंगा यादव,विजय दास,लखन यादव,योगानंद भदेस्वार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए स्कूल के दिनों को याद किया।
कार्यक्रम को सफलता प्रदान करने में 1979 बैच के पूर्ववर्ती मैट्रिक के छात्र विजय कुमार दास,वेदानंद साह,प्रदीप कुमार मेहता,नरेश पुगलिया,तापस डे,चंद्रशेखर डे,वीरेंद्र गुप्ता,लखन लाल यादव,योगानंद साह,सुरेंद्र यादव,योगानंद भदेस्वार,सुरेंद्र साह,गंगा प्रसाद यादव,चंद्रहास यादव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर