Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 22 दिसंबर (हि. स.)। नेहरू युवा केंद्र, बारुइपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का आयोजन दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, कोलकाता में किया गया। रविवार को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में आईटीआई कैनिंग, बीडी इंटरनेशनल स्कूल, विभिन्न सरकारी स्कूलों, स्वर्णिम इंटरनेशनल स्कूल और दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भाग लिया।
इस उत्सव में 270 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विजेताओं का चयन राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 के लिए किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बारुइपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती फिरदौसी बेगम थीं। उनके साथ पंचायत प्रधान और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। अतिथियों ने युवा प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस आयोजन का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना और उन्हें राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देना था। प्रतिभागियों और दर्शकों में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर