Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जल निगम (ग्रामीण) से सम्बद्ध हेतवी कम्पनी के ठेकेदार कर रहे हैं मानक विहीन कार्य
सड़कों पर खोद रखे हैं जगह जगह गड्ढे, ग्राम पंचायत ढिकियापुर में लगभग सभी सड़कें हैं क्षतिग्रस्त
औरैया, 22 दिसंबर (हि. स.)। जनपद के सहार ब्लॉक की ग्राम पंचायत ढिकियापुर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना से सम्बद्ध हेतवी कम्पनी द्वार पाइप लाइन बिछाने व कनेक्शन का मानक विहीन कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण पँचायत की सभी सड़कें ख़स्ताहाल व क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार इस सम्बंध में कम्पनी के अधिकारियों को अवगत भी कराया परन्तु आज तक सड़कों को दुरूस्त नहीं कराया गया, वहीं कम्पनी के ठेकेदारों द्वारा ग्राम पंचायत ढिकियापुर की सब्जी मंडी में व अम्बेडकर कालाेनी में नाबालिग लड़कों से गड्ढा खुदवाकर कनेक्शन का कार्य करवाया जा रहा है।
भारतीय कानून के तहत नाबालिग बच्चों से कार्य करना एक दण्डनीय अपराध है परन्तु कम्पनी द्वारा लगातार कानून को ताक पर रखकर आये दिन नैनिहलों को शिक्षा से वंचित कर बाल मजदूरी जैसे कार्यों में धकेला जा रहा है। सब्जी मंडी में रहने वाले ग्रामीण जनों का कहना है कि 2 वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी अभी तक न तो अभी तक कार्य पूर्ण किया गया न ही सड़कों की ठीक तरह से मरम्मत हो पाई, जिस कारण आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं सड़क दुरूस्त न कराए जाने के कारण मंडी व अम्बेडकर कालाेनी में रहने वाले लोगों में आक्रोश व्याप्त है।ग्राम पंचायत ढिकियापुर के वरिष्ठजनों व स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही सड़कें दुरूस्त नहीं कराई गईं तो इस बाबत जल्द ही जिलाधिकारी औरैया को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की जाएगी।
इस संबंध में हेतवी कंपनी के अधिकारी दीपक डींगरा से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि पाइप लाइन बिछाने का कार्य पेटी पर ठेकेदारों को दिया गया है नाबालिग बच्चों से कार्य करवाये जाने की जानकारी नहीं है। जब संवाददाता द्वारा पेटी ठेकेदार अशोक कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने व्यस्त होने की बात कहते हुए फोन काट दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार