दबंगों ने दो सगे भाइयों को तलवार से हमला कर खून से लथपथ सड़क पर छोड़ा ,पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
नवादा, 22 दिसंबर (हि.स.)।नवादा में दो सहोदर भाइयों पर रविवार को दबंगों तलवार से जानलेवा हमला कर दिया. दबंगों ने दो सगे भाइयों के दोनों पैर और हाथ तोड़ दिए हैं और दोनों भाइयों को अधमरा कर बीच सड़क पर छोड़ कर चलते बने. घटना की जानकारी मिलते ही डायल 1
अस्पताल में घायल


नवादा, 22 दिसंबर (हि.स.)।नवादा में दो सहोदर भाइयों पर रविवार को दबंगों तलवार से जानलेवा हमला कर दिया. दबंगों ने दो सगे भाइयों के दोनों पैर और हाथ तोड़ दिए हैं और दोनों भाइयों को अधमरा कर बीच सड़क पर छोड़ कर चलते बने.

घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ बीच सड़क पर पड़े दो भाइयों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर दोनों भाइयों को सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया, फिर वहां से दोनों सहोदर भाइयों का उचित उपचार कर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

घायल दोनों सहोदर भाई थाली थाना क्षेत्र के परमेश्वर यादव के पुत्र कुलदीप यादव और भरत यादव बताए जाते हैं. दबंगों ने कुलदीप यादव के दोनों पैर और हाथ को तोड़ दिया है और दोनो हाथ की अंगुली तोड़ दी है. इनके शरीर में 100 टांके लगे हैं. दबंगों ने भरत यादव का दोनों पैर तोड़ दिया है और बाएं हाथ को भी तोड़ दिया है. इनके शरीर में 50 से अधिक टांके लगे हैं.

पीड़ित दोनों भाइयों ने बताया कि दोनों बकसोती बाजार से गांव की ओर जा रहे थे, तभी बीच गोडयारी पुल के पास गांव के ही 20 से 25 की संख्या में रहे लोगों ने सरेराह दोनों भाइयों पर तलवार ,लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया.पीड़ित दोनों भाइयों ने गांव के ही विजय यादव समेत गांव के ही कई लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है.

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन