Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नालंदा,बिहारशरीफ, 21 दिसंबर (हि.स.)।जिला मुख्यालय अंतर्गत राजगीर में आज शनिवार को मंत्री ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार द्वारा तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का आगाज दीप प्रज्वलित कर किया गया।राजगीर महोत्सव 2024 के अवसर पर पर्यटन विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन, नालंदा के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्टेट गेस्ट हाउस मैदान ,राजगीर नालंदा में निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर 21 दिसंबर 2024 को जुबिन नौटियाल की प्रस्तुति ।22 दिसंबर 2024 को निनाद एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रस्तुति एवं 23 दिसंबर 2024 को पवनदीप एवं अरूणिता की प्रस्तुति की जायेगी ।राजगीर महोत्सव के अवसर पर 21 से 27 दिसंबर तक अन्य मनोरंजक गतिविधियां की गई है :-जिसमें मुख्यत:ग्राम श्री मेला ,पुस्तक मेला, जिला कृषि मेला, व्यंजन मेला , खेल प्रतियोगिता (कबड्डी, खो-खो, कराटे ,कुश्ती, दंगल ,क्रिकेट ) ,महिला महोत्सव, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण केंद्र हैं ।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे