प्रशांत राये बने यूथ कांग्रेस ऊना के अध्यक्ष, 8594 मतों से दर्ज की जीत
ऊना, 21 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व में यूथ कांग्रेस हरोली के अध्यक्ष रहे प्रशांत राये अब जिला यूथ कांग्रेस ऊना के अध्यक्ष बन गए हैं। शुक्रवार देर सांय घोषित हुए यूथ कांग्रेस के परिणामों में प्रशांत राये ने 8594 मतों से जीत दर्ज की है। उनकी जीत से विधानसभा
प्रशांत राय।


ऊना, 21 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व में यूथ कांग्रेस हरोली के अध्यक्ष रहे प्रशांत राये अब जिला यूथ कांग्रेस ऊना के अध्यक्ष बन गए हैं। शुक्रवार देर सांय घोषित हुए यूथ कांग्रेस के परिणामों में प्रशांत राये ने 8594 मतों से जीत दर्ज की है। उनकी जीत से विधानसभा क्षेत्र हरोली में खुशी की लहर है। जीत के बाद नवनिर्वाचित यूथ अध्यक्ष प्रशांत राये ने शनिवार को वनखंडी में पहुंचकर माँ बगलामुखी का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने यूथ टीम के साथ धर्मशाला पहुंचकर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री से भी मुलाकात की।

यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के लिए चुनाव सितंबर से चार अक्तूबर तक हुए थे। जिसमें 18 से 35 वर्ष के युवाओं ने ऐप के माध्यम से वोटिंग की थी। इस वोटिंग अभियान में जिला अध्यक्ष की दौड़ में छह उम्मीदवार थे। इन छह उम्मीदवारों के लिए लगभग साढे 14 हजार युवाओं ने वोटिंग की थी। जिसमें हरोली विधानसभा क्षेत्र से प्रशांत राये ने 8590 मत हासिल करके सभी मतदाताओं को पछाड़ते हुए जीत दर्ज की है। जिला अध्यक्ष पद की रेस में शामिल एकमात्र यूथ कैंडिडेट रिषभ कहोल ही चार हजार वोट लेने का आंकड़ा पार कर पाए हैं। जबकि अन्य चार उम्मीदवार एक हजार के आंकड़े को भी छू नही पाए हैं। उम्मीदवार अनिल कुमार को केवल मात्र 133 वोट ही पड़े हैं। जबकि सुखप्रीत कौर को 993, अंकित कुमार को 536 और जगजीवन राम को 655 वोट ही पड़े हैं। इसके साथ ही ब्लॉक स्तर के अध्यक्षों का परिणाम घोषित हुआ है। जिसमें ललड़ी के शुभम जोशी हरोली ब्लॉक यूथ कांग्रेस के निर्विरोध अध्यक्ष बने हैं।

जबकि ऊना से गुरमुख सिंह, कुटलैहड़ से मनीष बैंस, गगरेट से अभिषेक कुमार और चिंतपूर्णी से अमन जसवाल ब्लॉक यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए हैं।

----------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल