ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश, छह आरोपित गिरफ्तार, ट्रेलर टायर और बैटरियां बरामद
रायगढ़, 21 दिसंबर (हि.स.)। घरघोड़ा पुलिस ने एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ट्रांसपोर्ट ऑफिस से चोरी करने वाले चार आरोपिताें और चोरी की संपत्ति खरीदने वाले दो लोगों सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपिताें के कब्जे से चोरी की सं
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी


रायगढ़, 21 दिसंबर (हि.स.)। घरघोड़ा पुलिस ने एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ट्रांसपोर्ट ऑफिस से चोरी करने वाले चार आरोपिताें और चोरी की संपत्ति खरीदने वाले दो लोगों सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपिताें के कब्जे से चोरी की संपत्ति—ट्रेलर टायर, बैटरी और अन्य उपकरण कुल 93 हजार रुपये कीमत का बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि घटना की रिपोर्ट 20 दिसंबर को गौरव नागवानी ने दर्ज कराई, जो बिलासपुर निवासी और हनुमान फ्रेट कैरियर के संचालक हैं। कंपनी का घरघोड़ा, भालूमार स्थित कार्यालय में 16 दिसंबर को चोरी हुई। चोर ऑफिस का दरवाजा तोड़कर जैक रॉड, व्हील पाना, टायर खोलने की मशीन और बाहर खड़े ट्रेलर के टायर, डिस्क और जीपीएस डिवाइस लेकर फरार हो गए। जांच के दौरान, कंपनी के चार कर्मचारियों रामेश्वर पटेल, राकेश दास, ताराचंद सायशेरा और शमशेर अंसारी पर शक हुआ। पूछताछ में आरोपिताें ने अपराध स्वीकार किया और चोरी की संपत्ति को सद्दाम खान और मोहम्मद सद्दाम हुसैन को बेचने की जानकारी दी। थाना घरघोड़ा में आरोपिताें पर अपराध कायम कर निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा अपने स्टाफ के साथ चोरी की विस्तृत जांच के लिये तत्काल चारों आरोपिताें को हिरासत में लिया गया।

आरोपिताें ने चोरी के संम्पत्ति को सद्दाम खान इलेक्ट्रेशियन घरघोड़ा शराब भट्टी बाईपास एवं मोह. सद्दाम हुसैन घरघोडा बाईपास शहेशाह छत्तीसगढ टायर पंचर दुकान के पास बेचना बताया। पुलिस टीम द्वारा चोरी की संपत्ति खरीदने वाले सद्दाम खान और मोह. सद्दाम हुसैन को हिरासत में लिया गया। आरोपिताें द्वारा चोरी का सामान छिपाने तथा छोटे संगठित गिरोह के रूप में अपराध को अंजाम देना पाये जाने पर प्रकरण में धाराएं जोड़ी गई। प्रकरण के आरोपित रामेश्वर पटेल से दाे सीईएटी टायर डिस्क सहित एवं टायर निकालने वाला मशीन कीमती 38 हजार रुपये, शमशेर अंसारी से दाे सीईएटी टायर डिस्क सहित कीमती 35 हजार रुपये, ताराचंद सायशेरा से दाे एक्साईड कंपनी का 12 वोल्ट वाला बैटरी कीमती 10 हजार रुपये एवं आरोपित राकेश दास पनिका से दाे एक्साईड कंपनी का 12 वोल्ट वाला बैटरी कीमती 10 हजार रुपये को जब्त (कुल जुमला 93 हजार रुपये) किया गया। प्रकरण के आरोपिताें को कल रात्रि गिरफ्तारी की कार्रवाई कर आज शनिवार काे रिमांड पर भेजा गया है। रायगढ़ पुलिस की संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान